यातातयात और नपा टीम ने मिलकर बांटे नि:शुल्क मास्कशिवपुरी-किन्हीं भी हालातों में यदि घर से बाहर जाना हो तो आवश्यक है कि मास्क जरूर लगावें अन्यथा कोरोना संक्रमण होने से आपको कोई नहीं रोक सकता, पुलिस और नपा प्रशासन अभियान चलाकर नि:शुल्क मास्क वितरण कर यह संदेश दे रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर निकलते ही मास्क जरूर लगाऐं बिना मास्क के घरों से निकलें अन्यथा एक ओर जहां चालान कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमण का भी आप शिकार हो सकते है।
यह समझाईश और मास्क वितरण का अभियान चलाया पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में यातायात प्रभारी नीतू अवस्थी ने जिन्होनें नपा सीएमओ गोविन्द भार्गव के निर्देश पर नपा टीम के साथ चलाए गए नि:शुल्क मास्क वितरण अभियान के तहत मौजूद लोगों को मास्क की अनिवार्यता बताई और उसके व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ उपयोगिता पर बल दिया।
इस दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार नीतू अवस्थी एवं नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा के द्वारा संयुक्त रुप से माधव चौक पर लगभग दो सौ मजदूरों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए, इन मजदूरों की आर्थिक स्थिति देखते हुए उन पर कोई चालानी कार्यवाही तो नहीं की और उन्हें कोरोना बचाव को लेकर समझाइश भी दी गई कि वे जहां भी कार्य करें मास्क लगाकर ही करें और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। इस मास्क वितरण अभियान में नगर पालिका के धर्मेंद्र कौरव, पंकज शर्मा एवं यातायात का महकमा भी उपस्थित रहा। जिन्होंने आमजन व मजदूरों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए।

No comments:
Post a Comment