---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, September 20, 2020

कचरा प्रबंधन को लेकर नपा सीएमओ ने उठाए प्रभावी कदम, 20 गाड़ी उठाऐंगी घर-घर से कचरा


गार्बेज व्हीकल के प्रबंधन का जिम्मा सौंपा नपा के अब्दुल कुरैशी को

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा लॉक डाउन में हल्के हुए स्वच्छता अभियान को गति देने का बीड़ा पुन: उठाया गया है बीते कुछ माह में कचरा वाहन की संख्या में काफी गिरावट देखी गई थी जिसके कारण शहर में कचरे के ढेर देखे जाने लगे थे। शहर में फैले कचरे का कारण कचरा गाड़ी का सभी वार्डों में न पहुँचना बताया जा रहा था जिससे निजात दिलाने के लिए प्रभारी सीएमओ गोविंद भार्गव एवं हाल ही में बनाये गार्बेज व्हीकल प्रभारी अब्दुल कुरैशी द्वारा कचरा उठाव के लिए डोर टू डोर वाहन की सेवा में बड़े बदलाव किये है। अब से प्रतिदिन वाहन कचरा संग्रह करने वाली शिवपुरी के सभी वार्डो में पहुंचकर कचरा संग्रहित करेगी। कचरा संग्रह की नई व्यवस्था से शहर की सफाई व्यवस्था में निश्चित ही सुधार आएगा।  

डोर टू डोर अभियान के प्रभारी अब्दुल कुरैशी ने बताया कि अब तक शहर में कचरा संग्रह के लिए आठ वाहन लगे हुए थे जो कचरा संग्रह करने का कार्य कर रहे परन्तु अब 22 वाहनों को शहर के सभी वार्डो में भेजा जाएगा जो दो पारियों में शहर के प्रत्येक मौहल्ले में पहुंचकर कचरा संग्रह करेगें। उन्होंने बताया कि पहली पाली में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक कचरा वार्डो में से एकत्रित किया जाएगा तो वहीं दूसरी पाली में 5 वाहन बाजारों में दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक भेजें जायेगे जिससे आने वाले दिनों में जो कचरा बाजारों में देखा जाता था अब उससे भी शहर वासियों को निजात मिलेगी। तो वहीं नगरपालिका सीएमओ प्रभारी गोविंद भार्गव का कहना है  कि अब नगरपालिका की कचरा संग्रहण करने वाले वाहन से एक संगीत के माध्यम से जनता से घर से कचरा निकालकर वाहन में डालने का अनुरोध किया जाता था अब इस व्यबस्था के साथ साथ एक रजिस्टर भी वाहन चालक को मेंटेन करना होगा, जिस वार्ड में वह वाहन जाएगा, वहां के निवासियों से फीडबैक लेना अनिवार्य किया गया है जिसे वह नगरपालिका में बनाये गए प्रभारी को सौपेगा व साथ ही कुछ ही दिनों में एक नंबर नगरपालिका की ओर से जारी किया जाएगा जिसमें वार्ड की जनता कचरे को हटाने व साथ ही जिस जगह गाड़ी नहीं पहुँच रही है उसकी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। वही सहायक सागर सोनी के साथ गौरव दुबे ने भी स्वच्छता के इस अभियान में अपनी महती भूमिका निभाई है।जल्द ही इनके परिणाम शहर वासियों को दिखाई देंगे।

इनका कहना है-
नगर में अब से कचरा एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा, आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कचरा गाडिय़ां ना केवल वार्डों में जाऐंगी बल्कि वहां के रहवासियों से फीडबैक भी लेंगी और जल्द ही हम एक मोबाईल नंबर जारी करेंगें जिसमें जिस जगह कचरा गाड़ी नहीं पहुंचती है तो वहां कचरा वाहन भेजकर कचरे को उठाया जाएगा।

गोविन्द भार्गव
सीएमओ, नपा शिवपुरी

No comments: