विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर हुई कार्यशाला, सीएमएचओं ने कोविड मरीजों की काउसलिंग कर बढाया उनका हौसलाशिवपुरी- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.एल.शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सामान्य मानसिक रोगी से लेकर कोविड.19 से संकमित रोगियों की काउसलिंग करने के गुर सिखायें। कार्यशाला में देश में फैली महामारी कोविड.19 के कारण लोगों में बढ़ते मानसिक तनाव पर चिंता व्यक्त की गई।
उल्लेखनीय है कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है आज 10 अक्टूबर 2020 को उसी तारतम्य में जिला अस्पताल में स्थित ए.एन.एम प्रशिक्षण केन्द्र में मेन्टल हेल्थ फोर ऑल, विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण्एण्एल शर्माए एवं मेडीकल कॉलेज शिवपुरी की डीन डॉ.इला गुजरिया, सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे द्वारा द्धीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुये डॉ.ए.एल.शर्मा ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य का एक महत्वपूर्ण अंग मानसिक स्वास्थ्य है, मानसिक स्वास्थ्य के बिना पूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य की कल्पना नहीं की जा सकती। वर्तमान में बढ़ते विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों को ध्यान में रखते हुये यह बहुत प्रासांगिक हो गया है कि अब इस दिशा में प्रभावी कदम उठाये जाने चाहिये। भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विशेष उपक्रम चलाया है जिसके तहत अब प्रत्येक जिला अस्पताल में मन कक्ष की स्थापना की गई है जहां विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों का न केवल काउसंलिंग की जावेगी बल्कि मानसिक रोगियों का उपचार कर नि:शुल्क दवा भी वितरण भी किया जावेगा।
वर्तमान में कोविड.19 महामारी के कारण लोगो में तनाव बढ़ रहा है जिसके कारण कई प्रकार की मानसिक बीमारियां परिलक्षित हो रही है। जिनसे लडने हेतु हम स्वास्थ्य कर्मियों को कमर कसनी होगी। और हर मरीज तक बीमारी से संबंधित जानकारी मुहैया करानी होगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोविड.19 से आमजन की रक्षा हेतु शपथ ग्रहण भी कराई गई।
इसके उपरांत कोविड क्वारिनटाइन सेंटर में जाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भर्ती कोविड.19 संकमित मरीजों की काउसलिंग कर उन्हें भी कोविड.19 के दौरान मानसिक संबल बनाये रखने की शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर मानसिक रोग चिकित्सक डॉ.अर्पित बसंल द्वारा उक्त कोविड.19 मरीजों की काउसलिंग की गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से मेडीकल कॉलेज अधीक्षक डॉ के.बी.वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा.शीतल व्यास, उप प्रबंधक डॉ.साकेत सक्सैना, प्राचार्या ए.एन.एम.टी.सी.श्रीमती राजेश्वरी उइके सहित स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment