ग्राम भावेड़ में मिली अवैध शराब की संचालित फैक्ट्री लाखों रूपये का शराब बनाने की सामग्री की जब्तशिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल,ख् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज द्वारा अपनी आबकारी टीम के साथ दबिश देकर अवैध रूप से हो रहे शराब के कारोबार पर अंकुश लगाते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
यह कार्यवाही प्रदेश में जहरीली शराब को लेकर भी की गई जिसके चलते सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है जिस पर आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध रूप से संचालित शराब फैक्ट्री पर दबिश दी और वहां से बड़ी संख्या में शराब बनाने का माल बरामद किया हालंाकि आबकारी टीम के पहले ही अज्ञात आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ।
जानकारी देते हुए आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के निर्देशन में जिला अबाकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा भंडारण एवं जहरीली शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते शिवपुरी वृत प्रभारी के रूप में स्वयं की मौजूदगी में आबकारी उप.तीर्थ राज भारद्वाज द्वारा शिवपुरी ग्राम भावेड़ में औचक छापामार कार्रवाई की गई जिसमें अवैध रूप से संचालित एक शराब बनाने की फैक्ट्री और सामान बड़ी संख्या में जप्त किया गया।
इस जब्ती सामान में शराब बनाने की सामग्री जिसमें स्प्रिट 21 लीटर कीमत 25200, देसी प्लेन मद्रा कुल 369 पाव कीमत 27675 मॉडलिंग मशीन कीमत लगभग 20000 रूपये, ढक्कन 2385 कीमत 11,000, होलोग्राम 4880 कुल कीमत 86 हजार का सामान जप्तकर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)34(2)49क के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। इस पूरी कार्रवाई में व्रत शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज के साथ सुश्री सोनाली त्रिवेदी, विनीत शर्मा, नीरज त्रिवेदी आबकारी उप निरीक्षक एवं खवासपुरा थाना प्रभारी अरविंद छारी और आबकारी एवं पुलिस के आरक्षक की भूमिका सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment