प्रशासन उप चुनाव में व्यस्त
विलेज टाईम्स समाचार सेवा
शहर में खुली नाली और गटर के ढक्कन और ऊंट चाल चलने पर बेबश करने वाली कुछ सड़कों पर भले ही उप चुनाव में मशगूल प्रशासन को संज्ञान ना हो मगर जबाबदेही की इस उदण्डता से आम राहगीर का जीवन बेहाल हो चुका है। देखना होगा कि जबाबदेह लोग इसको संज्ञान में लेकर कब इसका समाधान खोज पाते है।
No comments:
Post a Comment