शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ रखने एवं बेचने बाले व्यक्तियो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैंए जिसके तहत थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा 5 ग्राम स्मैक कीमत करीब 50000 रू के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया ।
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ठाकुर बाबा मंदिर के पास ग्राउण्ड फतेहपुर पर एक व्यक्ति स्मैक बेचने के लिए आया है और किसी का इंतजार कर रहा है, थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायाए जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना कियाए पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिए के जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दबोचकर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम महावीर शर्मा पुत्र बृंदावन शर्मा उम्र 36 साल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया बाद आरोपी की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5 ग्राम कीमती 50000 रू विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
अवैध हथियार के साथ एक आरोपी दबोचा
शिवपुरी-विधानसभा उप.चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्दारा कडा रुख अपनाते हुये अवैध हथियार रखने बालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना मायापुर द्वारा अवैध हथियार लेकर घूमने वाले एक व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी के विरुध्द आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी मायापुर निरी.राकेश शर्मा को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि गोपाल योगी के मकान के सामने ग्राम राजापुर बूधौन पर एक व्यक्ति अपराध घटित करने की नियत से घूम रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी मायापुर ने पुलिस टीम बनाकर मुखबिर व्दारा बताये स्थान पर रबाना किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा तब उसे रोक कर नाम पता पूछा तो अपना नाम सोवरन उर्फ खैरा पुत्र आशाराम लोधी उम्र 48 साल निवासी ग्राम राजापुर बूधौन का होना बताया जिसकी तलासी ली तो आरोपी के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा राउण्ड मिला। पुलिस टीम व्दारा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25ए27 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment