शिवपुरी-जिले मे विधानसभा उप.चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी थानों व्दारा अवैध शराव के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में थाना सुरवाया एवं थाना बदरवास द्वारा अवैध शराब का परिवहन करते हुये 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई ।
थाना सुरवाया पर मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की सम्भू बंजारा के मकान के पास ग्राम गंगौरा एवं करईडांडा कृषि मंडी के पीछे दो व्यक्ती प्लास्टिक की कट्टियों मे अवैध शराब बैचने के लिये खड़े हैं। सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी सुरवाया व्दारा गस्त पर गये प्रआरण् सुकल सिंह मरावी एवं सउनि लाखन सिंह सिसोदिया को सूचना से अवगत कराकर मय पुलिस बल के मुखबिर व्दारा बताये स्थानों पर रबाना की किया
पहली पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जो सम्भू बंजारा के मकान के पास खड़ा था जो पुलिस को अपनी ओर आते देख भागने की कोशिश करने लगाए हमराह पुलिस वल की मदद से उक्त व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछते अपना नाम गेन्दा लाल बंजारा पुत्र सम्भू बंजारा उम्र 26 साल निवासी ग्राम गंगौरा थाना सुरवाया का होना बतायाए जिसके कब्जे से दो नीले रंग की प्लास्टिक की कैन बरामद की जिनमे 30.30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब भरी हुई थी।
दूसरी पुलिस टीम ने करईडांडा कृषि मंडी के पीछे पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति हाथ मे दो प्लास्टिक की कैन लिये हुये खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगाए हमराह वल की मदद से आरोपी को पकड़ा और कैनों मे देखा तो एक कैन मे 31 व दूसरी कैन मे 32 लीटर कुल 63 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब भरी हुयी थीए जिसके संबंध मे आरोपी से पूछताछ की तो कोई बैध कागज नही होना पाया आरोपी से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम भोला पुत्र आपू बंजारा उम्र 37 साल निवासी करईडांडा थाना सुरवाया का होना बताया । उक्त अवैध शराब को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34;2द्ध का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
बदरवास पुलिस ने दो जगहों से पकड़ी अवैध शराब
इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये थाना बदरबास पर दो जगह से सूचना प्राप्त हुई की निहाल देवी मंदिर के पास पुलिस रिजौदी रोड़ एवं बिरियानाला ग्राम रिजौदी पर दो अलग अलग व्यक्ति अबैध कच्ची शराब का विक्रय कर रहे है। सूचना पर से थाना प्रभारी बदरवास ने बरिष्ठ अधीकारियों के निर्देशन मे दो अलग अलग पुलिस टीमें बनाकर मुखबिर व्दारा बताये स्थानों पर रवाना किया ।
बदरवास पुलिस ने दो जगहों से पकड़ी अवैध शराब
इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये थाना बदरबास पर दो जगह से सूचना प्राप्त हुई की निहाल देवी मंदिर के पास पुलिस रिजौदी रोड़ एवं बिरियानाला ग्राम रिजौदी पर दो अलग अलग व्यक्ति अबैध कच्ची शराब का विक्रय कर रहे है। सूचना पर से थाना प्रभारी बदरवास ने बरिष्ठ अधीकारियों के निर्देशन मे दो अलग अलग पुलिस टीमें बनाकर मुखबिर व्दारा बताये स्थानों पर रवाना किया ।
पहली पुलिस टीम निहाल देवी मंदिर के पास पुलिस रिजौदी रोड़ पर पहुंची जहां एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल सीटी 100 क्रंण् एमपी67एमएच2060 पर अवैध 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब लिये मिला जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़ाए नाम पता पूछने पर अपना नाम हरिसिंह पुत्र सुगन सिंह आदिवासी उम्र 28 साल निवासी कंचनपुर बड़ी घुड़बार थाना नई सरायें जिला अशोकनगर का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की कार्यवाही की गई ।
दूसरी पुलिस टीम बिरियानाला ग्राम रिजौदी पहुंची को देखा एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकल पर अबैध 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब लिये मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अमर सिंह पुत्र भदई आदिवासी उम्र 35 साल निवासी कंचनपुर बड़ी घुड़बार थाना नई सरायें जिला अशोकनगर का होना बताया जिसे गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) की कार्यवाही की गई ।
No comments:
Post a Comment