---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 12, 2020

बड़वानी/गांजे की अवैध खेती करने वाले आरोपी को भेजा जेल

    


बड़वानी/न्यायालय माननीय विशेष न्यायायल महोदय बड़वानी श्री दिनेशचन्द्र थपलियाल  द्वारा अपने आदेश से   गांजे  के पौधे  की खेती करने  केे आरोप मे आरोपी भीमसिंह पिता पांड्या उम्र 58 साल निवासी सुखपुरी थाना सिलावद, जिला बड़वानी को धारा 8,20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत जेल भेजा गया।   

अभियोजन मीडिया प्रभारी  कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 11.10.2020 को थाना सिलावद पर पदस्थ पुलिस अधिकारी को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी भीमसिंह के खेत में गांजे के अवैध पौधे उगाये जा रहे है  मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर राहगीर पंचान व हमराही आरक्षकों को मुखबीर की सुचना से अवगत कराया एवं हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान आरोपी भीमसिंह के खेत पर पहुँचने पर आरोपी के खेत में लगे कपास व तुअर के बीच में तलाशी लेने पर फसल के बीच बीच में गांजे के हरे पौधे पाये गये। आरोपी के खेत से 364 नग हरे गांजे के पौधे वजनी 387 किलो 620 ग्राम जप्त किया गया। आरोपी को गिरफतार कर उसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment