---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, November 2, 2020

दीपावली को लेकर आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिताओ में सीनियर विद्यार्थियों ने लिया भाग


ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, परिणाम घोषित

शिवपुरी- दीपावली के त्यौहार को लेकर स्कूली बच्चों को मोटिवेट करने के लिए सीनियर और जूनियर वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। इसी क्रम में पूर्व में जहंा सीनिसर वर्ग के प्रतियोगिताओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पुरूस्कृत हुए, वहीं अब जूनियर वर्ग से भी प्रतिभागियों ने दीपावली को लेकर इस ऑनलाईन प्रतियोगिता में भाग लिया और इन प्रतिभागियों के विद्यालय प्रबंधन के द्वारा घोषणा की गई व विजेताओं के परिणाम घोषित किए गए। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलम अरोरा एवम संचालक सुबोध अरोरा ने बताया कि कोरोना काल मे छात्रों और बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस के साथ साथ उनके सर्वागीण विकास और संस्कृति के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए दीवाली से पूर्व विभिन्न प्रकार के कॉम्पिटिशन का आयोजन विद्यालय द्वारा किया गया।

इसी क्रम में
1 . दिया एवं कैंडल मेकिंगध् डेकोरेशन कॉम्पिटिशन
2 . पोएम रेसिटेशन
3 . मास्टर शेफ कॉम्पिटिशन (नॉन फायर )
4 . रंगोली मेकिंग
5 . ओरिगामी कॉम्पिटिशन
कराए गए सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चों द्वारा अपनी रूचि के अनुसार भाग लिया गया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया छात्रों द्वारा अपने प्रदर्शन के दौरान बनाए गए छोटे.छोटे वीडियोस और फोटोस को अपने क्लास के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर भेजा गया एवं इसके उपरांत स्कूल निर्णायको और प्रबंधन कमेटी ने विभिन्न वर्गों एवं श्रेणियों में विजेताओं के नामों की घोषणा की ।

जूनियर वर्ग में इन विजेताओं ने पाया ग्रेड में अलग-अलग स्थान

जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं में मास्टर शेफ फायर लेस कुकिंग में कक्षा 01 और कक्षा 01 में दिशि गुप्ता, आशी बंसल, वंशिका महेश्वरी, शफरीन खान, नमन अग्रवाल, अमि जैन और शिव गोयल प्रमुख रहे इसके साथ ही ऑरिगामी कंपटीशन में क्लास फर्स्ट और सेकेण्ड में नमन अग्रवाल, अनिका अग्रवाल, इशिता गोयल, स्पेशल प्राइस में शिव गोयल, आस्था बिंदल और कार्तिक राय प्रमुख रहे। इसके साथ ही दीया और कैंडल मेकिंग कॉम्पिटिशन में अमि जैन, आर्या गोयल, रिधान गोयल, स्पेशल प्राइस में मेदांश गुप्ता, आरोही सक्सेना, आस्था बिंदल, कार्तिक राय, आशी बंसल, एंजेल जैन, गर्वित अग्रवाल आदि प्रमुख रहे।

रंगोली मेकिंग कॉम्पिटिशन में वंशिका माहेश्वरी, आशी बंसल, शिव गोयल स्पेशल प्राइज में दिशि गुप्ता, कार्तिक राय, आध्या अग्रवाल, अनिका अग्रवाल, शफरीन खान इसके साथ ही पोयम रेसिटेशन में आस्था बिंदल, दिशि गुप्ता, अमि जैन, शिव गोयल और वेदांत भार्गव प्रमुख रहे। मास्टर शेफ  कॉम्पिटिशन में कक्षा 3 से पांचवी तक आदिश अग्रवाल, नैतिक गोयल, आर्यन श्रीवास्तव, आदित्य अय्यर, पर्व गुप्ता, दिशि आहूजा, काव्य गुप्ता और सम्यक जैन प्रमुख रहे। रंगोली मेकिंग कॉम्पिटिशन में कक्षा 3 से 5 तक शैली गुप्ता, समीक्षा जैन, वान्या बंसल स्पेशल प्राइस में वंशिता राठौर, पर्व गुप्ता, दिशि आहूजा, माही गुप्ता, निष्ठा करारे एवम ऑरिगामी कॉम्पिटिशन में कक्षा 3 से 5 तक सम्यक जैन, समीक्षा जैन, आर्यन श्रीवास्तव, जान्या अलघ, नैतिक चौबे, समर्थ जैन, उत्कर्षा त्यागी आदि प्रमुख रहे, दिया और कैंडल मेकिंग में कक्षा 3 से 5 तक जियान अली, तनुश्री जैन, तेजस्विनी चौधरी स्पेशल प्राइस में आर्यन श्रीवास्तव, अग्रिमा जैन, कावेरी राय, नैतिक गोयल, हृषी मिश्रा एवं ड्रामा कंपटीशन में शैली गुप्ता, लक्ष्य लोधी और काव्या गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

No comments: