शिवपुरी- मपं्र कांग्रेस कमेटी के जिला कांग्रेस प्रवक्ता व शहर के वरिष्ठ पत्रकार विजय चौकसे के पिता स्व.रामजी लाल चौकसे के निधन पर मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक के.पी. सिंह कक्कजू के द्वारा उनके खारा कुंआ स्थित निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्व.रामजी लाल चौकसे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात परिजनों को इस शोक की घड़ी में ढांढस बंधाया।
इस दौरान पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह ने परिजनों ने कुशलक्षेम पूछी और उनके दु:ख में हर समय शामिल होने का आश्वासन दिया। इस श्रद्धांजलि के दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वासित अली व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह चौहान सहित शोक संतृप्त चौकसे परिवार के पत्रकार विजय चौकसे, सुरेश चौकसे, राकेश चौकसे, अजय चौकसे व अन्य लोग मौजूद रहे। यहां बताया गया कि पत्रकार विजय चौकसे के पिता स्व.रामजीलाल चौकसे जो कि नगर पालिका में लंबे समय तक कार्यरत रहे और उसके बाद भी वह प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े रहे इस तरह लगातार जीवन में वह कार्य ही करते है और एकाएक वह बीमारी की चपेट में आ गए जिससे वह उबर नहीं पाए और उनका निधन हो गया।
No comments:
Post a Comment