Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 19, 2021

मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ की हड़ताल स्थगित, सहकारिता मंत्री ने दिया 45 दिन का समय


अब हो सकेंगें किसानों के पंजीयन और मिलेगा राशन दुकानों से राशन

शिवपुरी-मध्यप्रदेश सहकारिता कर्मचारी महासंघ की लंबित मांगों को लेकर 5 फरवरी से शुरू हुई बेमियादी हड़ताल आखिरकार मप्र शासन के सहकारिता मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया के साथ प्रांतीय टीम के साथ हुृई चर्चा के बाद स्थगित कर दी गई। इस हड़ताल को स्थगित करने के बाद लंबित मांगों के निराकरण के लिए सहकारिता मंत्री द्वारा 45 दिन का समय सहकारिता कर्मचारी महासंघ को दिया गया है। 

मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाह, कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद तिवारी, महासचिव राजकुमार शर्मा व कोषाध्यक्ष रविशंकर धाड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि सहकारिता मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया से भोपाल में हुई चर्चा में मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी लंबित मांगों को रखा गया जिसमें सहकारिता मंत्री श्री भदौरिया ने आश्वासन दिया कि सहकारिता कर्मचारी महासंघ की शासकीय कर्मचारियों की भांति वेतन भत्ते व अन्य सुविधाओं को लेकर सहमति बनी है, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में जो कटौती की गई है उसकी सोफ्ट वेयर की जांच कराकर पी.ओ.एस. मशीनों में कटौती की गई मात्रा का शीघ्र आवंटन जारी किया जावेंगें, कमीशन जो 3 वर्ष को देय नहीं था वह भुगतान के आदेश जारी किये गये है, उपार्जन कार्य में भी कमीशन व पल्लेदारी की देय राशि में भी बढ़ोत्तरी की जावेगी और पिछला कमीशन व पल्लेदारी का भुगतान के आदेश जारी किये गये है, कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्यवाही ऋण मुक्ति, उपार्जन, पीडीएस एवं सेवा पृथक किये गये कर्मचारियों को सेवा में वापिस लिये जाने के आदेश भी शीघ्र प्रसारित किये जावेंगें, प्रशासन द्वारा आन्दोलन के दौरान की गई दण्डात्मक समस्त कार्यवाही समाप्त करने के आदेश प्रसारित कर दिये गये है। 

इन सभी बिन्दुओं पर सहमति बनने के उपरांत 45 दिन का समय मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ को माननीय सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया द्वारा दिया गया जिसके चलते फिलहाल मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ के द्वारा हड़ताल स्थगित कर दी गई है और अब हड़ताल खत्म होने से जहां किसानों के पंजीयन के कार्य शुरू होंगें, तो वहीं राशन दुकानों से राशन का वितरण भी राशन कर्मचारी कर सकेंगें।

No comments:

Post a Comment