---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, February 9, 2021

नगरीय निकाय चुनावों को लेकर पर्यवेक्षकों ने ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक


शिवपुरी-
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के संदर्भ में जिले की नरबर एबं मगरौनी नगर परिषद के अध्यक्ष एबं पार्षद पद के प्रत्याशियों की रायशुमारी के लिये कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने टिकिटार्थी एबं कार्यकर्तार्ओं की मीटिंग ली जिसमें चयन समिति के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा, पूर्व सांसद प्रत्याशी अशोक सिंह, करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव, डबरा बिधायक सुरेश राजे, पीसीसी पर्यवेक्षक दशरथ सिंह गुर्जर ने अध्यक्ष एबं पार्षद पद के प्रत्याशियों से अलग.अलग मुलाकात की तथा उनके चुनाव जीतने के आधार के बारे में उनकी तैयारी की जानकारी ली तथा बाद में उपस्थित जनसमूह से सार्बजनिक तौर पर पूछा कि कौन लोग किसके समर्थन में हैं तथा उनकी सामाजिक और जातिगत और व्यबहारिक स्थिति के बारे में जाना और पधारे हुये इन अतिथियों का स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष कल्लूराम कुशबाह, डॉ.के.एन.पाठक आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

 जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुये कि पार्टी का टिकिट सिर्फ  एक ही ब्यक्ति को मिलेगा, लेकिन बाकि के लोग जिन्हें इस बार टिकिट न मिल पाये वे निराश न हों और पार्टी के प्रत्याशी के साथ मिलकर चुनाब में कार्य करें ताकि जीतने के बाद बह आप सबके काम आ सके और जनता की सेबा कर सके अशोक सिंह जी ने सभी को एकजुट होकर गुटवाजी से दूर रहकर कांग्रेस को मजबूत करने को कहा प्रागीलाल जाटब ने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकिट देगी उसके लिये में झोली पहनाकर मेरी देवी देवता तुल्य जनता से वोट मांगूंगा। 

पर्यवेक्षक दशरथ सिंह गुर्जर एबं विधायक सुरेश राजे ने भी अपना उद्बोधन दिया इस अबसर पर पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र बांटे गये तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, विजय चौकसे, मोहित अग्रवाल, राजेन्द्र गुर्जर, साहब सिंह कुशबाह, प्रीती भार्गव, वीरेन्द्र खटीक, सूर्यकान्त पाण्डे, श्रीकान्त पाठक आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन साबिर खान ने किया।

No comments: