Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 5, 2021

शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति द्वारा कैंसर दिवस को लेकर संगोष्ठी आयोजित


शिवपुरी
-कैंसर जैसा भयानक रोग आज के समय में वैसा नहीं है जैसा पहले था आज कैंसर लाईलाज बीमारी नहीं है इसका उपचार संभव है इसलिए कैंसर रोगी को डरने की नहीं बल्कि जागरूक रहने की आवश्यकता है ताकि वह इस रोग से अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर अन्य लोगों को जागरूक कर सके। उक्त उद्गार प्रकट किए डॉ.अशोक पाराशर ने जो स्थानीय शिव योग ध्यान केन्द्र मुक्तिधाम मार्ग पर समाजसेवी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति द्वारा कैंसर दिवस पर आयोजित संगोष्ठिी कार्यक्रम के माध्यम से कैंसर रोग के लक्ष्ण, बचाव और जागरूकता को लेकर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। 

इस दौरान शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह सेंगर द्वारा चिकित्सक डॉ.पाराशर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात अध्यक्षीय भाषण देते हुए श्री सेंगर ने कैंसर रोग को लेकर अपनी संस्था शिव योगा शिक्षा संस्थान समिति के योगदान की बात कही उन्होंने कहा कि हमारी संस्था द्वारा जागरूकता शिविर के माध्यम से कैंसर जैसे रोग को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया जाएगा ताकि ग्रामीणजन इस कैंसर रोग से डरें नहीं बल्कि जागरूक होकर अपना और अपने मिलने वालों का बचाव कर सके। इस दौरान संस्था वीरेन्द्र माथुर ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि आभार प्रदर्शन प्रयास आस्था संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मधु सेंगर द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सुलेमान खान, अयूयब बेग, रामजी लाल, सरवन लाल, रमेश, राजकुमार, वंशी व मधुर सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे जिन्होंने कैंसर संगोष्ठिी में अपने विचार व्यक्त किए।

No comments:

Post a Comment