---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 28, 2021

पोहरी नगर परिषद के सीएमओ बने पूरन कुशवाह, नगर में स्कूटर पर सवार होकर लिया क्षेत्र का जायजा


शिवपुरी/पोहरी
। नव गठित पोहरी नगर परिषद की कमान नवागत सीएमओ पूरन कुशवाह को मिल गई है। सीएमओ के रूप में पूरन कुशवाह पोहरी पहुंचे और यहां अपना पदभार ग्रहण किया साथ ही नगर के भ्रमण को लेकर वह स्कूटर पर सवार होकर पोहरी इलाके को समझने निकल पड़े। बता दें कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मप्र शासन के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा के गृह नगर वाली पोहरी में विकास कार्य कराने की ललक मन मे लेकर कुशवाह ने सीएमओ नगर परिषद पोहरी की कमान संभाली है। उनका कहना है कि वे भरपूर प्रयास करेंगे कि मंत्री राठखेड़ा एवम कलक्टर अक्षय कुमार के निर्देशन में पोहरी का चहुमुखी विकास हो। नगर भृमण के दौरान उनके साथ नगर परिषद के कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान नपा सीएमओ पूरन कुशवाह ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की और वर्तमान समय में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए आमजन से मास्क लगाने और सुरक्षित दूरी, सैनिटाइजर के उपयोग की अपील भी की। बता दें कि कुशवाह इसके पहले नरवर, मगरौनी के सीएमओ पद का दायित्व संभाल चुके हैं।  

No comments: