---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 21, 2021

मेडिसिन किट बनाकर जरूरतमंद लोगो दे रहे कोरोना हेल्पिंग वॉरियर्स, समाज सेवा करने का पीड़ा ली अपने हाथों में

शिवपुरी। इस समय देश ही नही पूरे प्रदेश के साथ साथ शिवपुरी जिले में भी लगातार कॅरोना का ग्राफ  बढ़ता जा है कोरोना पॉजिटिव लोगो की संख्या में लगातार हो रहे इजााफा देख शिवपुरी के कुछ युवा समाजसेवियो ने कोरोना हेल्पिंग वॉरियर्स के नाम से एक गु्रप बनाया है जिसमे जिला स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर एक मेडिसिन की किट तैयार की है जिसकी कीमत बाजार मूल्य में 745 रुपये बताई गई है  जिसे वह  हर उस जरूरतमंद कोरोना पॉजिटिव तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जो पॉजिटिव आया है और वह अच्छी गुणवत्ता की दवा खरीदने की स्थिति में नहीं है सबसे पहले इस मुहिम में पत्ते वाले परिवार की बहू रूबी जैन आगे आई और उन्होंने आज ऐसी 50 किट बनाकर जिला प्रशासन को भेंट की है, 


इस दल का नेतृत्व कर रहे युवा समाजसेवी आकाश शर्मा, प्रतीक गुप्ता वनस्थली होटल का कहना है कि लगभग इतनी किट वे प्रतिदिन तैयार कर जरूरत बंद कोरोना पॉजिटिव तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इस हेतु वे आज ही एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी करने जा रहे हैं। युवा समाजसेवियो की इस मुहिम पर शिवपुरी के पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल ने इनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज संकट की इस घड़ी में इनके द्वारा शुरू किया गया यह काम परोपकार की श्रेणी में आता है, कुछ और लोगों को भी इस तरह के काम में आगे आकर हिस्सा लेना चाहिए। जिस किसी जरूरतमंद को आवश्यकता हो वो 9406988888, 7898620333, 9993461780 पर सम्पर्क कर सकते है उनको यह मेडिसिन एक घण्टे के अंदर उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सुविधा आमजन को कल सुचारू रूप से दी जाएंगी।

No comments: