---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 11, 2021

पुलिस ने शुरू की कोविड.19 मरीजों के लिए इमरजेंसी पुलिस एंबुलेंस


एसपी राजेश सिंह चंदेल के प्रयासों से सीनियिर सिटीजन के लिए मददगार साबित होगी यह पहल


शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा शिवपुरी शहर हेतु सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क एवं कोविड.19 पेशेंट हेतु इमरजेंसी पुलिस एंबुलेंस सर्विस सेवा शुरू की गई है जो कोई भी सीनियर सिटीजन घर में अकेले हैं एवं उन्हें जरूरी सामान एवं दवाइयों की आवश्यकता है तथा बाहर जाने में असमर्थ है उनके सहायतार्थ एक हेल्पलाइन नंबर 7049123434 शुरू किया गया है। जिसमें शिवपुरी पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन के घर पर पहुंचकर उसको दवाईयां एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी। साथ ही साथ कोविड.19 मरीज हेतु एमरजेंसी की स्थिति में शिवपुरी सिटी हेतु पुलिस एंबुलेंस सेवा भी शुरू की गई है कोई भी कोविड पॉजिटिव पेशेंट जिसे हॉस्पिटल जाना अति आवश्यक है वह नंबर 7049123434 पर कॉल कर एंबुलेंस बुला सकता हैए इसी नंबर पर दोनों सेवाएं शिवपुरी पुलिस की ओर से दी जाएंगी।

पेंशनर्स एसोसिएशन ने एसपी द्वारा सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क बनाने का स्वागत किया

अपनी पदस्थापना दिनांक से ही शिवपुरी जिले के अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति को जिम्मेदारी पूर्वक बखूबी संभाल रहे हैं। पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रथम चरण से ही उसकी रोकथाम एवं कोविड.19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्मित कोरोना गाइडलाइन का सफलतापूर्वक पालन कराने में जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अत्यंत सक्रिय भूमिका निभा रहे रहे कर्तव्यनिष्ठए सहयोगी एवं मिलनसार एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा शिवपुरी जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई सीनियर सिटीजन हेल्प डिस्क के बनाए जाने का पेंशनर्स एसोसिएशन एवं सीनियर सिटीजन की जिला इकाई शिवपुरी ने अपने समस्त पदाधिकारियों सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं सभी वरिष्ठ जनों की ओर से हार्दिक स्वागत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। 

No comments: