---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 24, 2021

इधर कमलनाथ पर एफ आईआर के खिलाफ यूथ कांग्रेस का मौन धरना


शिवपुरी-
एक ओर जहां भाजपा के द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथ पर कोविड इंडिया के बयान को लेकर जहां एफआईआर दर्ज कराकर प्रदेश भर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर पुतला फूंका गया तो वहीं भाजपा के इस घटनाक्रम के खिलाफ युवक कांग्रेस में भी विरोध के स्वर सामने आए है और इसी के चलते जिला मुख्यालय शिवपुरी पर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे के निर्देशन में एबी रोड़ स्थित गांधी भवन में महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा मौन सांकेतिक धरना देकर इस घटना की निंदा की गई। 

पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ  एफ आई आर दर्ज कराने को लेकर यूथ कांग्रेस ने सोमवार को गांधी आश्रम में गांधी प्रतिमा के सामने सांकेतिक धरना दिया गया। यहां यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे का कहना है कि मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ  के विरूद्ध भाजपा के द्वारा की गई शिकायत पर एफ आईआर दर्ज करने की कार्यवाही द्वेषपूर्ण है हम इसकी निंदा करते है और विरोध करते हुए इन्हें सदुबुद्धि की प्रार्थना करते है। इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित  शिवहरे, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ चौहान, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष बलवीर सिंह मिर्धा, युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अमन खान, शाहरुख कुरेशी, आदि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित शिवहरे ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर हुई एफ आई आर का मतलब साफ  है कि भाजपा की असफलता लापरवाही एवं सत्ता और धन के लालच ने प्रदेश को भयावह स्थिति में ला खड़ा कर दिया है मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान में जगह नहीं मिलना एएगंगा में बहती लासों ने स्वते ही सिद्ध कर दिया है।

No comments: