---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 24, 2021

जैन श्वेताम्बर समाज ने लगाया वैक्सीनेसन शिविर




पर्दे के पीछे रहकर घंटों कार्य करने वाले श्री जैन का किया सम्मान

शिवपुरी-कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कोरोना टीकाकरण के तहत सोमवार दिनांक 24 मई को स्थानीय जैन श्वेताम्बर मुर्ति पूजक संघ द्वारा दुर्गा टॉकीज के सामने स्थित श्री पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर परिसर में एक दिवसीय 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ संजय ऋषिश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी के निर्देशन में पर्दे के पीछे रहकर टीकाकरण प्रबंधन का 12.14 घण्टे लागातार काम करने वाले रियल हीरो कोरोना योद्धा टीकाकरण डाटा मैनेजर सी पी जैन का शॉलए श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर प्रातरू 9 बजे से शाम 5 बजे तक नोन स्टॉप ड्यूटी देने वाली नर्स नीलम जैन और रचना पाल का भी समाज ने शॉल श्रीफल एवं पौधा भेट कर सम्मान किया। समाज द्वारा सभी को सम्मान के रूप में एक पौधा रूपी गुलदस्ता भी भेट किया।

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में समाज के कार्यकारी अध्यक्ष तेजमल सांखलाए सचिव धरमेन्द्र गुगलियाए लाभचंद जैनए विजय पारखए मुकेश भांडावतए प्रदीप कास्टयाए त्रिलोक कास्टयाए संजय सकलेचाए नवीन भंसालीए राजीव नाहटाए अभय कोचेटा आदि सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रदर्शन विजय पारिख द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments: