---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 11, 2021

मंगलम शिवपुरी की पहल ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बैंक


शिवपुरी
-समाजसेवी संस्था मंगलम द्वारा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बैंक तैयार किया जा रहा है, इस बैंक हेतु कन्संट्रेटर आ चुके है। मंगलम संस्था अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलम सदस्यों ने चर्चा उपरांत यह तय किया है कि शिवपुरी वासियों की ऑक्सीजन समस्या को देखते हुए मंगलम एक ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बैंक तैयार करेएजिसमें संस्था ऑक्सीजन कन्संट्रेटर रखे और जरूरतमन्दों को उपयोग हेतु कन्संट्रेटर दिए जाएं। मंगलम की इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है। यहां आने वाले कन्संट्रेटर जरूरतमन्दों को देकर उनकी मदद को दिए जाऐंगें ताकि कोई व्यक्ति ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी को महसूस ना कर सके।

छत्री जैन मंदिर ट्रस्ट द्वारा दिए गए चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

प्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं जिले की कोविड प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर कई समाजसेवी आगे आकर मदद कर रहे हैं। छत्री जैन मंदिर ट्रस्ट द्वारा भी जिला चिकित्सालय को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए गए हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार जैन जड़ीबूटी वाले की ओर से जिला चिकित्सालय को 10 लीटर के चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगलवार को जिला चिकित्सालय को भेंट किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला चिकित्सालय में कोविड प्रभारी डॉ संजय ऋ षिस्वर, अमित जैन मौजूद थे। छत्री जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जैन का कहना है कि मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से उन्हें इस सेवा कार्य की प्रेरणा मिली है। उन्हीं की पहल पर आज इस विपदा की घड़ी हमें कुछ सहयोग करने का अवसर मिला है।

No comments: