शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ के निर्देशन जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंदसौर में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद विशेष सतर्कता के साथ शिवपुरी जिले में इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं जिसके तहत लगातार दबिश दे कर अवैध शराब के विरुद्ध प्रकरण कायम कर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में वृत्त शिवपुरी प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साईकल पर अवैध जहरीली शराब सुरवाया की तरफ से लेकर शहर में आ रहा है, इस पर तुरंत बल एकत्रित कर रोड चेकिंग शुरू की गई। जिसमें एक व्यक्ति मोटर साईकल पर लगभग 38 लीटर अवैध जहरीली शराब परिवहन करता हुआ गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार एक अन्य मामले में एक व्यक्ति 4 लीटर हाथ भट्टी मदिरा के साथ पकड़ा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल 03 प्रकरण कायम किये गए । इस कार्यवाही में तीर्थराज भारद्वाज उपनिरीक्षक, अखयराज यादव मुख्य आरक्षक, सतीश जयंत आरक्षक का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment