शिवपुरी- देश का 75 वां स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम बड़ौदी स्थित सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यहां संस्थान के कमांडेंट सुरेश कुमार यादव द्वारा शहीद स्मारक पर जाकर बल के उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी जिन्होंने इस देश की आन बान और शान के लिए अपनी जान तक न्यौछावर कर दिया।
इसके पश्चात उनके द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सलामी ली गई। अपने संबोधन में कमांडेंट सुरेश कुमार यादव ने कहा कि आज के दिन हम सभी भारतवासी उन महान वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिनकी वजह से आज हम आजादी के मूल महत्व को समझ पा रहे हैं। संस्थान के परिसर में उपस्थितजनों में समस्त राजपत्रित अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई व स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में सभी को बताया गया।
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सदस्यों को विभिन्न पदकों से सम्मानित भी किया गया जिसमें शौर्य चक्र 3, पीपीएमजी 1, पीएमजी 150, राष्ट्रपति उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक 5 व सराहनीय सेवा पुलिस पदक 57 प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थान के परिसर में कोविड.19 के तहत समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बॉलीबाल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment