Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 10, 2021

जिला चिकित्सालय शिवपुरी में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित


शिवपुरी
-विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय शिवपुरी में नशा मुक्ति केंद्र जिला चिकित्सालय शिवपुरी के समन्वय से विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, सिविल सर्जन डॉ.ऋ षिश्वर, मनोचिकित्सक डॉ.अर्पित बंसल, अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण सामाजिक संस्थाएं शक्तिशाली महिला संगठन के पदाधिकारी एवं संकल्प संस्था के पदाधिकारी पैरालीगल वालंटियर अमित दांगी एवं अमन बेडिय़ा तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा लोगों को मानसिक रोगी होने की स्थिति में तुरंत उपचार कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए तथा आम लोगों से अपील की कि वे मानसिक रोगियों के साथ सामान्य लोगों की तरह ही बर्ताव करें क्योंकि ऐसे समय में इंसान खुद को अकेला समझने लगता है तो यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है कि मानसिक रूप से यदि कोई परेशान है तो उसके प्रति सहयोगात्मक रवैया अपनाएं। श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा नालसा की योजना नशा पीडि़तों के लिए विधिक सेवा है एवं नशा उन्मूलन के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई। आभार प्रकट श्री उमेश भगवती न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया। ज्ञातव्य हो कि आजादी के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बृहद विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है उसी क्रम में आज मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति के संबंध में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

No comments:

Post a Comment