---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 14, 2021

अभा कायस्थ महासभा के द्वारा स्व.कैलाशनारायण सारंग की पुण्यतिथि पर किए श्रद्धासुमन अर्पित


शिवपुरी
-भारतीय जनसंघ एवं भाजपा के संस्थापक सदस्य और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गिय कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी के द्वारा एक संदेशात्मक कार्य क्रम के माध्यम से श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभा के समस्त पदाधिकारी पीडि़त मानवता की सेवा में समर्पित संस्थान अपना घर पर एकत्रित हुए जंहा सर्वप्रथम श्रद्धेय सारंग साहब के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजली अर्पित की गई जिसमें वरिष्ठ सदस्य जगमोहन श्रीवास्तव एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अनुराग अष्ठाना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी के जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास्तव और भूपेंद्र भटनागर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 इसके पश्चात सचिव श्री राकेश भटनागर द्वारा श्रद्धेय सारंग साहब के जीवन चरित्र और राजनीतिक यात्रा के साथ पीड़ित मानवता के प्रति समर्पित भाव को वर्णितकर उपस्थित समाज बंधुओं को अवगत कराया तत्पश्चात अन्य समाज बंधुओं आशीष श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, विकेश श्रीवास्तव, मधुर श्रीवास्तव, शैलेश भटनागर, राहुल सक्सैना, अजय सक्सैना, चिराग खरे, दुष्यंत माथुर, अवनीश सक्सैना ने अपना घर आश्रम के प्रभुजिओं के समक्ष विचार प्रकट किए। अपनाघर आश्रम के संस्थापक सदस्य अनिल निगम ने अपना घर आश्रम के संचालन और संस्था के अररिया कलापों और उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया। अंत में सभी प्रभूजिओं ने उल्लासपूर्ण वातावरण में उपस्थित सदस्यों के माध्यम से भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में अपनाघर आश्रम के प्रमुख कैलाश नारायण दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments: