Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 21, 2021

प्रतिभाओं को मंच देकर से सम्मानित करना वात्सल्य समूह संस्था की प्रेरणादाई पहल : कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह





वात्सल्य समूह संस्था के द्वारा समाज के मेधावी छात्र.छात्राओं व शासकीय अशासकीय सेवारत प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिवपुरी-प्रतिभा छुपाए छुप नहीं सकती लेकर उसे निखारने के लिए समाज को आगे आना पड़ता है नि:संदेह वात्सल्य समूह संस्था भी समाज की छिपी हुई प्रतिभाओं मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर यह प्रेरणादाई पहल कर रहा है कि अन्य समाज भी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करें और उन्हें प्रोत्साहित करने का यह कार्य करें। उक्त उद्गार व्यक्त किए जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जो स्थानीय होटल पीएस में समाज सेवी संस्था वात्सल्य समूह के द्वारा आयोजित समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं व शासकीय/अशासकीय सेवारत समाज के युवक-युवतियों के प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, वात्सल्य समूह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन, संस्थापक सचिव अजय जैन, सिद्ध क्षेत्र श्री सोनागिरी संरक्षण ट्रस्ट के मंत्री बाल चंद जैन, डूडा ग्वालियर में पदस्थ महावीर प्रसाद जैन, दिगंबर जैन छात्रावास ग्वालियर के मंत्री मुकेश जैन सहित वात्सल्य समूह संस्था शिवपुरी के अध्यक्ष दिनेश जैन, महासचिव संजीव जैन कैपिटल व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ दिलीप जैन एवं मुकेश जैन पत्रकार मंचासीन रहे।

 कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भगवान महावीर स्वामी जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन मंगलाचरण के साथ हुआ तत्पश्चात वात्सल्य प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत संस्था पदाधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। स्वागत भाषण संस्थापक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन ने दिया जबकि सचिवीय प्रतिवेदन संस्था महासचिव संजीव जैन के द्वारा दिया गया। अतिथि एवं संस्था का परिचय संस्थापक सचिव अजय जैन ने दिया। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल है प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए सम्मान मिलने पर कहा कि यह सम्मान आपका, आपके समाज का और आपके माता-पिता का है इसे संजोकर रखें और समाज के वह बच्चे जो कहीं ना कहीं इस प्रतिभा के मंच पर आना चाहते हैं वह इन प्रतिभाओ से प्रेरणा लें ताकि आगे चलकर वह भी मंच से सम्मानित हो सके। कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र जैन भैयन ने किया जब के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष दिनेश जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।  

इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
होटल पीएस में वात्सल्य संस्था के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जिन प्रतिभाओं का सम्मान हुआ उसमें बस 2021.22 की चयनित प्रतिभाएं जो शासकीय शासकीय सेवा में कार्यरत हैं उनमें सर्वप्रथम गौरव जैन डीएफओ के पद पर चयनित, प्रांजल जैन सॉफ्टवेयर इंजीनियर विप्रो में चयन, प्रबल जैन सॉफ्टवेयर इंजीनियर पेटीएम में चयन, हिमांशु जैन स्टेनो जिला न्यायालय आगर मालवा में चयन, नितिन जैन आईटी ऑफिसर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बारां राजस्थान में चयन, कुमारी हेमलता जैन एमएसएमई गवर्नमेंट ऑफ  इंडिया में चयन, संकेत जैन जिज्ञासा अकैडमी दिल्ली में चयन, 

डॉक्टर नीलांजना जैन जिला चिकित्सालय शिवपुरी, डॉ सुरभि जैन चिकित्सक जिला चिकित्सालय शिवपुरी, राहुल जैन सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अर्रेसिजियम प्राइवेट इंडिया लिमिटेड में चयन, इंजीनियर अर्पित जैन सॉफ्टवेयर इंजीनियर कॉन्टिवेट सॉल्यूशन इंदौर मे चयन, कुमारी शालू जैन मध्य प्रदेश पुलिस में चयन, राहुल पुत्र संजय जैन रिलेशन मैनेजर एक्सिस बैंक भोपाल, अभिषेक जैन अध्यापक पद पर चयन, इंजीनियर कुमारी अदिति जैन इंफोसिस पुणे में चयन, इंजीनियर यश जैन ज्ब्ै मुंबई मे चयन, इंजीनियर सुबोध जैन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एनटीपीसी में चयन,

 इंजीनियर खुशी जैन एसोसिएट सॉफ्टवेयर डीएक्ससी टेक में चयन, डॉ रजत जैन चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा, इंजीनियर अरिहंत जैन सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिस्को में चयन, इंजीनियर आकाश जैन सॉफ्टवेयर इंजीनियर विप्रो मे चयन, अर्पित जैन पीएचडी में प्रवेश, पीयूष राज जैन क्लेट में प्रवेश, आदित्य जैन राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में चयन, अभिषेक जैन एन आई एम एस ई टी एमसी, प्रवेश परीक्षा में चयन सहित कक्षा 12वीं में 85प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाओं में सुबोध पुत्र निर्मल, कुं. गरिमा सुपुत्री अजय कुमार जैन, रिशिका जैन पुत्री अजय कुमार जैन शंकर कॉलोनी, 

तरुण पुत्र महेंद्र जैन भैयन, संजू पुत्र मनोज कुमार जैन, कुं.दिव्यांशी सुपुत्री मुकेश जैन, कुं.जिज्ञासा सुपुत्री पवन जैन एडवोकेट, कुमारी कनिष्का सुपुत्री बृजेश कुमार जैन धाँगा, कुं.दीक्षा सुपुत्री मनोज कुमार जैन प्रधान, कुं.अंजू सुपुत्री संजीव कुमार जैन दुआ व शिवपुरी फोटोग्राफर एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल भोला को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment