Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 20, 2021

चाईल्ड लाईन से दोस्ती अभियान : बालिकाओं ने थानों का विजिट कर जानी पुलिस की कार्यप्रणाली




शिवपुरी
-चाइल्डलाइन टीम द्वारा दोस्ती अभियान के सातवें दिन बालिकाओं को पुलिस थानों के विजिट कराकर पुलिस से दोस्ती कराई गई। टीम के द्वारा 30 बालिकाओं को शहर कोतवाली ले जाया गया जहां थाना प्रभारी सुनील खेमरिया द्वारा बालिकाओं को थाने के कक्षों को दिखाकर वहां होने वाले कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह जो थाने का कमरा है यह महिला एवं बच्चों की समस्याओं को सुनने के लिए है। 

इस कक्ष को बच्चों के लिए अलग से तैयार किया गया है। उसके बाद टीम द्वारा बालिकाओं को महिला थाने की विजिट कराई गई जिसमें थाना प्रभारी पूनम सिंह द्वारा बालिकाएं किस तरह अपनी  सुरक्षा कर सकती हैं तथा महिला थाना कैसे काम करता हैएइसकी जानकारी दी। उसके पश्चात बालिकाओं ने बालमित्र थाना एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई की विजिट कराई गई जिसमें प्रभारी बीएल नरवरिया द्वारा बच्चों को विशेष किशोर पुलिस इकाई के कार्यों से अवगत कराया गया। 

विशेष किशोर पुलिस इकाई में बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों से भी परिचित कराया गया। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, चाइल्ड लाइन सिटी कॉर्डिनेटर सौरभ भार्गव, सेंटर समन्वयक अरुण कुमार सेन, काउंसलर सृष्टि ओझा, टीम सदस्य हिम्मत सिंह रावत, विनोद परिहार, सुल्तान सिंह, अवसार बानो, समीर खान, स्वयंसेवक प्रधुम्न गोस्वामी, आगाज इंटर्न नीलम शर्मा, विशेष किशोर पुलिस इकाई से ओम प्रकाश शर्मा, संजय शिवहरे, राकेश परिहार, हर्ष झा, चेतन बंसल एवं रोशनी शेखावत उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment