शिवपुरी-प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के शिवपुरी जिलाध्यक्ष के रूप में बड़ौदी स्थित इनोवेटिव स्कूल के संचालक विनोद शर्मा का मनोनयन किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अजीत सिंह के द्वारा की गई। इस दौरान प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बनने पर विनोद शर्मा ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया तो वहीं समसत प्रायवेट स्कूल एसेासिएशन को अपने संदेश के माध्यम से भरोसा दिलाया कि वह प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के हितों को लेकर सतत कार्यरत रहेंगें साथ ही समस्त जिले भर में शीघ्र ही प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी गठित कर संगठन को सशक्त और मजबूत बनाया जाएगा।
प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बनने पर विनोद शर्मा को प्रायवेट स्कूल संचालक महिपाल अरोरा, पवन शर्मा, जिनेन्द्र जैन, अशोक ठाकुर, राजेश गुप्ता राम, गोपिन्द्र जैन, संदीप वर्मा, गजेन्द्र शिवहरे, सुनील कुशवाह, धीरज शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सुबोध अरोरा आदि सहित अन्य प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन संचालकों ने बधाईयां दी हैं। बता दें कि विनोद शर्मा के पूर्व निवृत्तमान अध्यक्ष राजकुमार शर्मा थे जिन्हें प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन का अब संभागीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
No comments:
Post a Comment