Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 24, 2021

एनसीसी 35वीं बटालियन के कैडेट्स ने जिला चिकित्सालय के सहयोग से किया रक्तदान


रक्तदान हमारी नैतिक जिम्मेदारी: कर्नल धीरेन्द्र सिंह

शिवपुरी- राष्ट्र व समाज के हित के लिए रक्तदान करना हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है और यह ज़िम्मेदारी प्रत्येक एनसीसी कैडेट को निभाना हैए साथ ही समाज के हर स्वस्थ व्यक्ति को स्वैच्छिक रक्तदान हेतु जागरूक करना है। उक्त विचार कर्नल धीरेन्द्र सिंह द्वारा एनसीसी कैडेट्स से रक्तदान के दौरान व्यक्त किए। 35 वी एमपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय शिवपुरी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी की रक्तदान इकाई के सहयोग से किया गया। जिसमें पहली बार रक्तदान करने पर कैडेट नैना शर्मा ने इसे बेहतर अनुभव बताया। 

शिविर के दौरान कैडेट स्नेहा करन, वैष्णवी कुशवाह, हरिओम यादव, मनोज पाल, भिवांत पाण्डे, योगेंद्र यादव, राहुल सिंह राणा, प्रेम सिंह कुशवाह, अनुराग दांगी, राजकुमार पटेलिया, अनमोल सिंह राजपूत, शिवभान सोलंकी, देवेंद्र परिहार, रामू दांगी, कृष्णा शर्मा, हवलदार सुरजीत सिंह, लेफ्टिनंट अनीता कैमोर, केयरटेकर नितिन कुमार शर्मा आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट गजेन्द्र सक्सेना, लेफ्टिनंट गुलाब जाटव, सूबेदार कुलविन्दर सिंह, हवलदार संजय पंवार सहित बटालियन व जिला चिकित्सालय के सहयोगी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment