---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 22, 2021

किल कोरोना.5 अभियान : घर-घर जाकर टीम कर रही है सर्वे


शिवपुरी
-मध्यप्रदेश शत.प्रतिशत वैक्सीनेशन की दिशा में तेजी से आगे ब? रहा है। इसी क्रम में किल कोरोना.5 अभियान भी चलाया जा रहा है किल कोरोना टीम द्वारा घर घर जाकर लोगों से संपर्क करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है और साथ ही वैक्सीनेशन की जानकारी लेने और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि किल कोरोना अभियान 5 के अंतर्गत जिले में 855 दल गठित किए गए हैं। दल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, बीएलओ और सचिव की टीम लगाई गई है। इन दलों द्वारा अभी तक जिले में 12690 घरों का सर्वे किया गया है। अभी तक शिवपुरी विकासखण्ड में 1608 घरों का सर्वे हो चुका है।। कोलारस विकासखण्ड में 1542, बदरवास में 1454, पिछोर में 1775, खनियांधाना में 1589, करैरा में 1486, नरवर में 1591 एवं विकासखण्ड पोहरी में 1645 घरों का सर्वे कार्य किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment