---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 3, 2022

काव्य पाठ कर साहित्यकारों ने एकत्रित होकर मनाया नया साल


शिवपुरी
-नए साल पर नीलगर चौराहे स्थित नगर पालिका के हाल में शिवपुरी के समस्त साहित्यकारों ने एकत्रित होकर नए साल का स्वागत किया जिसमे मुख्य रूप से उर्दू अकादमी के नवनियुक्त जिला समन्वयक सुकून शिवपुरी मौजूद रहे। शिवपुरी के मशहूर शायर सुकून शिवपुरी के मुख्य आतिथ्य व याकूब साबिर की अध्यक्षता में उक्त आयोजन आयोजित किया गया, जिसमे सभी ने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर बोलते हुए सुकून शिवपुरी ने कहा कि उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार व युवाओं को शायरी की बारीकियों से अवगत कराने हेतु उर्दू अकादमी नए-नए तरीकों से सभी को जोडऩे की मुहिम जल्द ही प्रारम्भ करने जा रही है, प्रतिमाह बैठक आयोजित कर इस वर्ष सक्रियता के साथ कार्य करना है, नए साल पर हम सभी ये दृढ़ निश्चय करे कि प्रेम और विश्वास की इस डोर को हम मजबूत करेंगे।

उर्दू भाषा प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष याकूब साबिर ने कहा कि सुकून साहब हम सभी की शान है, उर्दू शायरी के मशहूर शायर है, उनकी नियुक्ति निश्चित ही मुशायरों की परंपरा के साथ साथ नए-नए शायरों को गढऩे में सहायक बनेगी। युवा साहित्यकार आशुतोष ओज की हाल में प्रकाशित हुई काव्य कृति जय घोष के लिए उनका शॉल और श्रीफल से अभिनंदन समस्त उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकारों ने किया व उनकी सफल साहित्यिक जीवन की कामना की। इस अवसर पर त्रिलोचन जोशी, प्रदीप अवस्थी, इरशाद जालोनवी, सलीम बादल, यूसुफ खान, विजय भार्गव, रोहित यादव, राकेश मिश्रा रंजन, योगेंद शुक्ल, करुणेश रमन, सागर भार्गव, शरद गोस्वामी सहित कई अन्य साहित्य प्रेमी भी इस अवसर पर मौजूद रहे, सभी ने एक साथ उल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया।

No comments:

Post a Comment