Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 3, 2022

समय सीमा मं पत्रों के निराकरण को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश


शिवपुरी
-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समय सीमा पत्रों के निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक-एक कर सभी विभागों के लंबित समय सीमा पत्र की समीक्षा की और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। विभिन्न विभागों में संचालित की जा रही स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

विभिन्न विभागों में जो हितग्राही मूलक स्वरोजगार प्रदान करने वाली योजनाएं हैं उनमें पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। स्वरोजगार मूलक योजनाओं से संबंधित विभाग आपसी समन्वय से काम करें। जिससे युवाओं को लाभ मिले। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपार्जन की समीक्षा की गई और उपार्जन कार्य में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें केंद्रों के भ्रमण के निर्देश दिए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि उपार्जन में लापरवाही नहीं होना चाहिए। अधिकारियों की टीम जाकर केंद्रों का निरीक्षण करें और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment