शिवपुरी-आगामी 14 मई को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग, बीमा कंपनी तथा बैंक के अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण के साथ गतदिवस बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, विशेष न्यायाधीश विद्युत श्री अमित कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सज्जन सिंह सिसोदिया एवं वरिष्ठ खंड शिवपुरी की व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती श्वेता मिश्रा तथा अधिवक्तागण श्री आर.सी.पौराणिक, श्री अजय लाल सक्सेना, श्री संजीव बिलगैंया, श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री अरुण राजोरिया, श्री आलोक अष्ठाना, श्री कमल किशोर गुप्ता श्री योगेन्द्र विजयवर्गीय, श्री जे.पी.शर्मा, श्री भरत ओझा, श्री दीपक भार्गव, श्री दिलशाद सिद्दीकी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी श्री डोंगरे उपस्थित रहे।बैठक में आगामी नेशनल लोक अदालत में उक्त विभागों के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
No comments:
Post a Comment