---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, July 23, 2022

श्रिया सांखला ने किया कक्षा 12 में टॉप, दो विषय में प्राप्त किए 100 में से 100 अंक


शिवपुरी।
शहर के प्रतिष्ठित सांखला परिवार की होनहार श्रिया पुत्री दीपेश सांखला निवासी शिवपुरी के द्वारा सीबीएसई बोर्ड में शामिल होते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन कर कॉमर्स संकाय में एकाउंटेंसी एवं बिजनेस स्टडीज में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अंचल शिवपुरी का नाम देश  भर में रोशन किया है। कुं.श्रिया सांखला के बारे में पिता दीपेश-श्रीमती सोनिया सांखला बताते है कि श्रिया शुरू से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रही है और उसके द्वारा हमेशा अपने कार्य को स्वयं कर शिक्षा अध्यापन का पूरा ख्याल रखा गया जिसका परिणाम यह हुआ कि आज श्रिया ने अंचल शिवपुरी और समस्त जैन समाज का नाम पूरे प्रदेश और देश में रोशन किया है। 

बता दें कि श्रीया सांखला स्व.धर्मपलजी-आशा सांखला, प्रपौत्री और दीपेश-सोनिया सांखला की पुत्री है जिन्होने हाल में घोषित हुए सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम में 97.8 प्रतिशत अंक पाकर शिवपुरी जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रिया कॉमर्स संकाय में अकाउंटेंसी एवं बिजनेस स्टडीज में 100 में से 100 अंक पाने वाली अकेली छात्रा है। अपने परिवार और टीचर्स के मार्गदर्शन से 489/500 अंक प्राप्त कर श्रिया सांखला ने अपने स्कूल एवम पूरे शिवपुरी में टॉप कर अपने परिवार का नाम ऊंचा किया है। श्रिया को समस्त जैन समाज सहित नगर के गणमान्य नागरिकों, शुभचिंतकों और समस्त अंचलवासियों ने बधाईयां दी है।

No comments: