---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 17, 2022

रक्तदान महादान है जो किसी जरूरतमंद की मदद कर सकता है स्वेच्छा से करें रक्तदान : स्वास्थ्य मंत्री श्री चौधरी


रेडक्रास सोसायटी के द्वारा कल्याणी धर्मशाला में लगाया गया रक्तदान शिविर

शिवपुरी-पूरे प्रदेश में शनिवार से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने कल्याणी धर्मशाला रेडक्रॉस सोसाइटी शिवपुरी में रक्तदान महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है जो किसी जरूरतमंद की मदद कर सकता है इसलिए सभी स्वेच्छा से रक्तदान करें। 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं सहित अन्य स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हमारे द्वारा किया गया रक्त का दान किसी अन्य व्यक्ति के लिए जीवनदान होता है। स्वस्थ व्यक्ति को आवश्यक रूप से रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद करना चाहिए। डॉ.चौधरी ने कार्यक्रम के दौरान रक्तदान महोत्सव कार्यक्रम में रक्त का दान करने वाले नागरिकों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरविंद लालजी दीवान, आलोक एम इंदौरिया, पवन जैन, समीर गांधी, हरवीर सिंह रघुवंशी, आर.के.सोलंकी, नवल सिंह सहित आमजन उपस्थित थे।

No comments: