---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 17, 2022

कलेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के साथ किया पौधरोपण


शिवपुरी-
प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का आज शिवपुरी जिले में भी शुभारंभ हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों के साथ सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत सतनबाड़ाकलां के प्रांगण में पौधरोपण किया। कार्यक्रम के माध्यम से कलेक्टर श्री सिंह ने आमजनों से भी अपील की है कि वह भी पौधरोपण अवश्यक करें और उसका संरक्षण करें। पौधरोपण कार्यक्रम में डीएफओ श्रीमती मीना मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, एसडीएम दिनेश चंद शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सहित बड़ीसंख्या में स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित महिलाओं को हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ का वितरण किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहियों को ऋण का वितरण
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मध्यांचल ग्रामीण बैंक सतनबाड़ाकलां पहुचंकर हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने स्वीकृति प्रमाण पत्र के साथ हितग्राहियों को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया।

No comments: