---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 11, 2022

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित


शिवपुरी-
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शक्तिशाली महिला संगठन, महिला बाल विकास, ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में आज मंगलवार को जागरूकता सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रवि गोयल ने बताया कि सृष्टि की शुरुआत से महिलाओं का सम्मान किया जाता रहा है। लेकिन युग, काल और सदियां बीतने के साथ महिलाओं के प्रति लोगों की सोच बदलती चली गई। बाल विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी समस्याएं अभी भी समाज में व्याप्त है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीपीओ महिला बाल विकास देवेंद्र सुंदरियाल ने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यते, रमन्ते तत्र देवताष् यानी जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवताओं का वास होता है। हर साल 11 अक्टूबर को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड यह अवसर किशोरियों के महत्व को दर्शाता है और उनके लिए अवसर खोलकर उनकी शक्ति और क्षमता की पहचान करने का प्रयास करता है। यहां सीएमएचओ डॉ.पवन जैन ने कहा कि इस दिन को दुनिया भर में किशोर लड़कियों की आवाज को उठाना और सशक्त बनाना है, इस दिन के माध्यम से किशोरियों से संबंधित मुद्दों के बारे में बात की जाती है और उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जाता है। 

दुनिया भर में, लड़कियों को बाल विवाह, भेदभाव, हिंसा और सीखने के अवसरों में भेदभाव जैसी लिंग आधारित चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। यह दिन इन सभी मुद्दों को जनता के सामने जागरूक करने का काम करता है। प्रोग्राम में 8 न्यूट्रिशन चॅम्पियन निशा यादव, मुस्कान, सलोनी, नंदनी, प्रीति, भूमि, कविता एवं चंदा यादव ने स्कूल ड्रॉप आउट बालिकाओं को फिर से विद्यालय में प्रवेश दिलाया एवं एनीमिया पर अच्छा काम किया। ऐसे बालिकाओं को अतिथियों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया। प्रोग्राम में विद्यालय परिवार की प्रिंसिपल अनीता खंडेलवाल के साथ समस्त स्टाफ ने एवं शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

No comments: