---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 3, 2022

सी.एम. हेल्पलाइन में निराकरण में द्वितीय एवं ग्वालियर संभाग में प्रथम स्थान पर नरवर सीईओ


प्रमुख सचिव के प्रशंसा पत्र से सीईओ पाठक हुए सम्मानित

शिवपुरी- म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन 181 में दर्ज शिकयतों के निराकरण में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए निराकरण कराया जा रहा है, इसके चलते सीईओ नवलकिशोर पाठक को प्रमुख सचिव म.प्र.शरसन उमाकांत उमराव द्वारा प्रशंसा पत्र प्रेषित कर सम्मानित किया है।

ज्ञात रहे कि प्रदेष के 313 विकासखण्डों में माह अगस्त 2022 में जनपद नरवर सीईओ नवलकिशोर पाठक के अथक प्रयासों के चलते जनपद नरवर को प्रदेश में द्वितीय तथा ग्वालियर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण में जनपद नरवर ने नवम्बर 2021 से अगस्त 2022 तक निरन्तर 10 माह करीब 90 प्रतिषत से अधिक संतुष्टि वेटेज प्राप्त किया है। सीईओ श्री पाठक के मार्गदर्शन एवं शाखा प्रभारी नारायण लाल वर्मा की देखरेख में ग्र्राम पंचायत सहित जनपद के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जो जनपद नरवर की सफलता स्वमेव बयां कर रहा है।

No comments: