---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 19, 2022

महिला हॉकी एकेडमी में युवा हॉकी खिलाड़ी नंदिनी वाल्मीकि का हुआ चयन


शिवपुरी-
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से जिला खेल परिसर शिवपुरी में राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक हॉकी टर्फ का निर्माण किया गया है। वर्तमान में इस हॉकी खेल मैदान में प्रति दिवस सैकड़ों खिलाड़ी हॉकी खेल खेलने आते हैं इन्ही खिलाडिय़ों में से महिला खिलाड़ी नंदिनी बाल्मीकि का चयन म.प्र.राज्य महिला हॉकी अकेडमी ग्वालियर के लिए हो गया है।

महिला अकेडमी में अब नंदिनी उच्च कोटि की सुविधाओं और उत्कृष्ट प्रशिक्षको के सानिध्य में अपने हॉकी खेल प्रदर्शन को बढ़ाएगी। वहाँ प्रशिक्षण के साथ साथ हॉस्टल, खाना, खेल किट, पढ़ाईं आदि सब विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा। पूर्व में भी महिला हॉकी अकेडमी ग्वालियर में जिला खेल परिसर से चयनित दो बालिकाएँ प्रशिक्षण ले रही है जिनमे सोनम राणा और प्रियंका बाल्मीकि हैं।

नंदिनी की इस उपलब्धि से उनके प्रशिक्षक आकाश चतुर्वेदी और गीता लखेरा एवं उनके साथी खिलाड़ी बहुत प्रसन्न है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक और जिला खेल अधिकारी ने नंदिनी, उनके प्रशिक्षको और परिवार को बधाइयाँ दी। शिवपुरी के सभी खेल प्रेमियों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। खेल परिसर में हॉकी फीडर सेंटर और खेलो इंडिया स्मॉल हॉकी सेंटर संचालित है जिसका लाभ सभी खिलाड़ी उठा रहे है, भविष्य में इन सेंटरों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी जिसमें बालक व बालिकाएं अपना प्रदर्शन कर चयनित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर अकादमी में प्रशिक्षक से मिल सकते है और प्रैक्टिस चालू कर सकते हैं।  

No comments: