स्वच्छता मित्रों को सम्मान देने उनके काम को नमन करने संस्थान की अनोखी पहलशिवपुरी। शक्ति शाली महिला संगठन संस्थान में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि स्वच्छता के पहले पहरी स्वछता दीदी लक्ष्मी बाल्मिकी ने तिरंगा झंडा फहराया और सबको स्वच्छता में सक्रीय सहयोग करने की अपील की। संस्थान की टीम ने राष्ट्रीय गान समेत देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष देश में हम सभी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस या रिपब्लिक डे के तौर पर सेलिब्रेट करते हैं, दरअसल, आज के ही दिन भारत का संविधान लागू हुआ था.
जब अंग्रेजों से देश को 15 अगस्त 1947 में आजादी मिली थी, तब तीन साल बाद देश में भारत का संविधान लागू किया गया था यानी वर्ष 1950 में संविधान लागू किया गया था. इस बार देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस बढ़ी धूम धाम से मनाया। संस्थान ने इस बार स्वच्छता में सबसे पहले अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वच्छता मित्र एवम दीदी को सम्मान देने उनके काम को नमन करने लिए इस बार संस्थान ने 26 जनवरी 2023 की मुख्य अतिथि श्री मती लक्ष्मी बाल्मिकी को मनाया जो की स्वच्छता का काम बहुत इमानदारी एवम पूरे मन से करती है इनके काम को आज संस्थान द्वारा सम्मान दिया।
No comments:
Post a Comment