---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, February 3, 2023

मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है : राज्यमंत्री प्रह्लाद भारती



लिटिल एंजिल स्कूल में आयोजित हुआ पुरूस्कार वितरण समारोह

शिवपुरी- शहर के लिटिल एंजिल स्कूल पुरानी शिवपुरी के मेधावी छात्रों के पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रह्लाद भारती द्वारा विद्यार्थियों को आगे बढऩे के लिए नसीहत देते हुए कहा कि आप अपना निर्धारित लक्ष्य तय कर उसमें पूर्ण निष्ठा और समर्पण भाव के साथ आगे बढ़े और माननीय प्रधानमंत्री की भांति अपना लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से जुट कर प्रयास करें और देश-समाज के लिए काम आयें। उक्त कार्यक्रम में ही महिला सशक्तीकरण जागरूकता अभियान के तहत महिला पुलिस द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, जिसमें डीएसपी प्रशांत शर्मा, महिला थाना प्रभारी कोमल सिंह परिहार एवं देहात थाना से महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सावित्री लकडे तथा विकास शर्मा भी उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य रविंद्र कुलश्रेष्ठ ने ऐसे कार्यक्रम करने पर पुलिस विभाग की सराहना की एवं अतिथियों का धन्यावाद व्यक्त किया।

No comments: