---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, February 23, 2023

कार्यकर्ता कमजोर बूथों की समीक्षा कर उसे मजबूत बनाएं : महामंत्री सोनू बिरथरे


बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर बैठक आयोजित  

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा बैराड में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत मंडल टोली और शक्ति केन्द्र टोली पंच-परमेश्वर शक्ति केंद्रों के प्रभारी,संयोजक,सह संयोजक,सोशल मिडिया प्रभारी एवं लाभार्थी प्रभारियों की बैठक को जिला महामंत्री सोनू बिरथरे ने संबोधित किया। बैठक में जिला महामंत्री सोनू बिरथरे ने भारतीय जनता पार्टी ने बूथ सशक्तिकरण अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। सशक्तिकरण अभियान के पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को सुझाव दिया एवं गुर सिखाया कि किस प्रकार से जिन बूथों पर भाजपा को अब तक सफलता नहीं मिली है। उन बूथों पर जाकर के समीक्षा करना एवं कारणों का पता करके उसको मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।

महामंत्री सोनू बिरथरे ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार गरीबों को भी एहसास हुआ कि गरीबों के लिए भी सरकारें होती हैं सरकार की सभी योजनाओं का लाभ नीचे तबका तक गरीबों तक सीधे पहुंच रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आ रही है। साथ ही 24 व 25 फरवरी को शक्ति केंद्रोंं की बैठक और 26 फरवरी को बूथ समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम व पार्टी के आगामी कार्य के विषयों की रूपरेखा तैयार कर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, भाजपा जिला सह कार्यालय मंत्री राजीव जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. तुलाराम यादव, मंडल महामंत्री संजय तोमर, पर्वत सिंह अहिरवार सहित बैठक में मंडल पदाधिकारी, पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी  एवं  शक्तिकेंद्रों की टोली के सदस्य व जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments: