Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 23, 2023

संत गाडगे आश्रम रजक धर्मशाला पर हुआ शिव मंदिर का निर्माण, चित्रकूट से आई मूर्तियां


शिवपुरी-
संत गाडगे आश्रम रजक धर्मशाला पर शिव मंदिर का निर्माण कराया गया हैं. यह मंदिर रोड से लगा हुआ हैं जिससे आने जाने बाले लोग भी मंदिर पर दर्शन कर सकेंगे, मंदिर पर स्थापित की गई मूर्तियां चित्रकूट से लगाई गई हैं. रजक समाज की धर्मशाला का निर्माण 2014 में हुआ था. सभी समाज के लोगों ने चंदा इकठ्ठा कर इस धर्मशाला का निर्माण कराया था. अब इस प्रांगण में मंदिर की स्थापना की गई हैं. इस धर्मशाला से समाज के कई कार्यक्रम होते हैं साथ ही सम्मलेन का आयोजन भी किया जाता हैं. समाज के कई लोगों ने दान में अपनी सहभागिता निभाकर इस धर्मशाला का निर्माण कराया हैं. मंदिर की स्थापना एवं निर्माण कार्य खैरूराम रजक पुत्र सुरेश, सुपुत्र राकेश, बनबारी, सुनील, करन, अर्जुन, रिषभ सिंह निवास के द्वारा 22 मार्च को कराया गया हैं. मंदिर में शिव जी विराजमान हैं, शिव की के सामने नंदी बाबा विराजमान हैं, और माता भी विराजमान हैं. मंदिर स्थापना के साथ साथ प्रांगण में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment