---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 12, 2023

माधवचौक चौराहे पर जेसीआई डायनेमिक व हिन्दू जागरण मंच ने किया भव्य स्वागत, महिला बैंड ने दी प्रस्तुति




शिवपुरी- 
शहर के माधवचौक चौराहे पर समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनेमिक की आईपीपी श्रीमती किरण उप्पल, संस्थापक अध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे एवं संस्था अध्यक्ष श्रीमती अनु मित्तल व सचिव श्रीमती कविता अरोरा, उपाध्यक्ष जेसी पिंकी गोस्वामी, जेसी मीना दुबे, जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी साधना शर्मा, जेसी सोनलता गॉड, जेसी अंकिता वशिष्ठ, जेसी कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा, जेसी कंचन बुगड़ा, जेसी नीलू शुक्ला, जेसी विजयलक्ष्मी मुंडोतिया आदि सदस्य उपस्थित रहे के द्वारा सहयोगी संगठन हिन्दू जागरण मंच के साथ मिलकर सीआरपीएफ महिला कमाण्डो टीम का भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया गया। 

यहां सर्वप्रथम जोरदार आतिशबाजी के साथ इन बाईकर्स कमाण्डों की आगवानी की गई तत्पश्चात माल्यार्पण करते हुए यहां समस्त कमाण्डो को संस्था की ओर से अल्पाहर भी वितरित किया गया। इसके साथ ही हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारीगणों के द्वारा देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश करते हुए इन महिला कमाण्डरों की बाईकों के सामने चरण वंदन होकर प्रणाम भी किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के दायित्वान पदाधिकारी जिला संयोजक शशांक चौहान, जिला सह संयोजक मनोज शर्मा, जिला सह संयोजक देवेंद्र (बबलू) शर्मा, देवेन्द्र शर्मा लल्लू भैया-भैया, जिला सह संयोजक शुष्मा पांडेय, जिला कार्यकारणी सदस्य सुंदरी चौहान, मंजू कुलश्रेष्ठ, रुचि कुलश्रेष्ट, मीना दुबे, सोनू कुशवाह, मस्तराम रावत, पंकज शिवहरे, राकेश रावत, जयभान यादव, अमन बाथम उपस्थित रहे। इस दौरान यहां सीआरपीएफ दल में शामिल महिला दल के द्वारा बैण्ड की भी शानदार प्रस्तुति दी गई जो सभी के आकर्षण का केन्द्र रही।

No comments: