Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 11, 2023

कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को बनाया जाएगा स्वावलंबी : श्रीमती रश्मि पंवार




महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर कांग्रेस पार्टी ने किया महिलाओं का सम्मान : सुश्री इंदु जैन

जिला महिला कांग्रेस सेवादल के द्वारा किया गया आदिवासी महिलाओं का सम्मान, मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

शिवपुरी-मप्र में आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा, माननीय प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा स्वयं घोषणा की गई है कि महिलाओं के लिए मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर 18000 रूपये प्रतिवर्ष दिए जाऐंगें ताकि महिलाऐं अपने अधिकारों के साथ जीवन जी सके साथ ही गैस चूल्हा रूपये 500 प्रति सिलेंडर देने का वादा किया गया है वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को बरगला कर झूठे सपने दिखा कर आर्थिक सामाजिक शोषण कर रही है उसके प्रति आवाज उठाना चाहिए, हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश में महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा भरसक प्रयास कर नई-नई योजनाऐं बनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। यह बात कही जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी डॉ.श्रीमती रश्मि पंवार ने जो स्थानीय जिला कांगे्रेेस कार्यालय पर महिला कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित महिला सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने की जबकि कार्यक्रम में महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आदिवासी महिलाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान हरीश खटीक सेवादल जिलाध्यक्ष और राजकुमारी जाटव महिला सेवादल जिलाध्यक्ष के सामूहिक नेतृत्व में आदिवासी समाज की महिलाओं को टीका लगाकर माला पहना कर साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल उत्साही सचिव मध्यप्रदेश सेवादल के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुश्री इंदु जैन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी महिलाओं का आह्वान किया कि आप भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार की बातों में ना आकर स्वतंत्रता से  लेकर आज तक महिलाओं के प्रति कार्य किया तथा महिलाओं को उनकी शक्ति से अवगत कराया तथा यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा महिलाओं को हर पदों पर 50प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराकर नारी शक्ति का सम्मान किया। जिला प्रभारी श्रीमती रश्मि पवार द्वारा महिला के प्रति नारी शक्ति का उल्लेख करते हुए बोला कि महिला प्रत्येक दिन उत्सव भी मनाती है ब संघर्ष भी करती है तथा आगामी कमलनाथ सरकार बनने पर प्रतिवर्ष महिलाओं को रूपये 18000 तथा गैस चूल्हा रूपये 500 प्रति सिलेंडर देने का वादा किया तथा भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को बरगला कर झूठे सपने दिखा कर आर्थिक सामाजिक शोषण कर रही है उसके प्रति आवाज उठाना चाहिए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में बताया गया कि प्रतिवर्ष 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है किंतु होली तोहार होने से आज 11 मार्च को सेवादल द्वारा जिला कार्यालय पर आदिवासी महिलाओं को तिलक फूल एवं साडयि़ां भेंट कर सम्मानित किया गया तथा बढ़-चढ़कर कांग्रेश की विचारधारा को जन जन तक फैलाने का आवाहन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अनिल उत्साही द्वारा किया गया। 

अन्य उपस्थित कांग्रेस जनों में राजकुमार बंसल जिला संगठन मंत्री अनिल उत्साही, प्रदेश सचिव सेवादल छोटे राजा परमार, संजय शर्मा कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण जिलाध्यक्ष शिवपुरी, बृजेंद्र सिंह चौहान आईटी सेल सोशल मीडिया विभाग, सत्यम नायक प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, रितेश जैन, श्रीमती राजकुमारी खान शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस, ज्योति धाकड़ सह सचिव महिला प्रदेश, शिल्पी राठौर, कुमारी शिवानी राठौर, महिला जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राजकुमारी जाटव, महिला सेवादल जिला अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा, रूपाली खंडेलवाल जिला सचिव महिला कॉन्ग्रेस, श्रीमती हसीना बेगम, बंटी शर्मा, श्रीमती ज्योति जाटव, प्रेम जाटव, उर्मिला जाटव, सरोज जाटव, रामो आदिवासी, रामदेवी जाटव, मालती जाटव, राधा आदिवासी, दुस्सा हरिजन, धनिया आदिवासी, गीता आदिवासी, रामवती आदिवासी, विद्या जाटव, धूपबत्ती आदिवासी, गुड्डी आदिवासी, कम्मा आदिवासी, रामकली आदिवासी, सुख बती आदिवासी, शीला आदिवासी, शरबती आदिवासी, रेखा आदिवासी, शीला आदिवासी, कलावती आदिवासी, दुलारी आदिवासी, कमला आदिवासी, सागर शाक्य एवं आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment