शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी थाना प्रभारी विशेष अभियान चलाते हुए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए शांति व्यवस्था को बनाए रखें, जिससे समाज में बदमाशों के डर को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी खोड़ उनि. अंशुल गुप्ता एवं उनकी पुलिस टीम ने एक आरोपी को 315 बोर के कट्टे व दो जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।इलाका गश्त के दौरान खोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता को एक व्यक्ति के द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि विजयपुर गणेशखेड़ा तिराहे पर एक व्यक्ति नीले रंग की शर्ट पहने हुए है, जिसके पास देसी कट्टा भी है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना के तुरंत बाद ही उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता के द्वारा भौंति थाना प्रभारी, निरीक्षक संजय मिश्रा से संपर्क कर मार्गदर्शन लेते हुए मौके पर पहुंचे, तो युवक ने भागने की कोशिश की जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का हाथ का बना हुआ लोडेड देसी कट्टा एवं पेंट की जेब में एक जिंदा कारतूस मिला। साथ ही युवक से उसके नाम पते के विषय में पूछा गया। तो युवक ने अपना नाम नीरज लोधी पुत्र अमर सिंह लोधी निवासी विजयपुर बताया, युवक पर पूर्व मे भी मायापुर थाने में अपराध पंजीबद्ध हैं।
खोड़ पुलिस के द्वारा युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 में कार्रवाई करते हुए युवक को न्यायालय में पेश किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में खोड़ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुनेंद्र भदौरिया, प्रधान आरक्षक राजेंद्र यादव, आरक्षक सुखबीर जाट, आरक्षक संजीव शर्मा, आरक्षण नवनीत जाट, आरक्षक रवि शर्मा, आरक्षक संजय धाकड़ की अहम व सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस थाना सीहोर द्वारा 600 ग्राम सूखे गांजे के साथ आरोपी पर की कार्यवाही
शिवपुरी -पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्री करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है तथा जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सीहोर द्वारा एक आरोपी से 600 ग्राम सूखा गांजा जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है।
शिवपुरी -पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व विक्री करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है तथा जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सीहोर द्वारा एक आरोपी से 600 ग्राम सूखा गांजा जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है।
थाना प्रभारी सीहोर उनि मुकेश दुबोलिया को गत दिवस मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सीहोर मे एक व्यक्ति काले रंग की पन्नी मे गांजा रखे हुये अपने घर की दुकान के बाहर बेचने के लिये खड़ा है। उक्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सीहोर द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त कर पुलिस टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम सीहोर आरोपी के घर की दुकान के पास पहुंचे तभी एक व्यक्ति अपनी दुकान के बाहर काली पोलीथीन लिये दिखा जो पुलिस को देखकर रोड किनारे- किनारे गुर्जर मोहल्ला तरफ जाने लगा जिसे रोककर नाम पता पूछा उम्र 32 साल नि. ग्राम सीहोर का होना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी की तलासी ली गयी एवं साथ मे लिये पन्नी की तलाशी ली गयी तो पन्नी मे एक मटमेले रंग की पैकेट मे रखा हुआ सूखा बीज दार गांजा मिला उक्त गांजे को बरामद किया गया, तौल की गई तो उसका कुल वजन 600 ग्राम होना पाया गया जिसकी कीमत करीबन 6000 रूपये है को विधिवत जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीहोर उनि. मुकेश दुबोलिया, आरक्षक देवेंद्र परिहार, अरुण कुशवाह, प्रदीप राणा, रंजोर रावत, हेमंत बाथम, आरक्षक चालक जशवंत परिहार की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment