Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 7, 2023

बीस साल से सर्वाकल रोग से पीडि़तों को मंगलम में नि:शुल्क सेवाऐं दे रहे समाजसेवी भरत अग्रवाल


कई राज्यों से आते है सर्वाइकल के मरीज, नि:शुल्क सेवा के लिए कई बार अग्रवाल हो चुके है सम्मानित

शिवपुरी-पीडि़त मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है और इस कार्य को सार्थक किया है शहर के वरिष्ठ समाजसेवी भरत अग्रवाल (नारियल वाले)जिन्होंने जिला मुख्यालय पर कोर्ट रोड़ स्थित मंगलम् परिसर में आने वाले दूर-दराज के सवाईकल मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करते हुए स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया और आज भी वह बदस्तूर अपने इस सेवा कार्य को निरंतर जारी रखे हुए है जिसका लाभ आए दिन सवाईकल के मरीजों को प्रदाय किया जा रहा है।

बताना होगा कि शिवपुरी के निवासी और वरिष्ठ भाजपा व समाजसेवी भरत अग्रवाल नगरपालिका के पास स्थित सेवाभावी संस्था मंगलम परिसर में पिछले बीस साल से सर्वाइकल के मरीजों को अपनी नि:शुल्क सेवाऐं देकर स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे है। शिवपुरी में ऐसे समाजसेवी का होना गर्व का विषय है, उनके पास न केवल शिवपुरी जिले के बरन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान प्रदेश सहित कई राज्यों से सर्वाइकल के पीडि़त मरीज आते है, यहां शाम 4 बजे से 6 बजे तक प्रतिदिन लगभग दो दर्जन से अधिक मरीज उनकी इस नि:शुल्क सवाईकल रोग से स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने मंगलम संस्था पहुंचते है। अपनी इन्हीं सेवाओं के लिए समाजसेवी भरत अग्रवाल को अनेकों संस्थाओं के द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जा चुका है अन्य समाजसेवी कार्य में भी भरत अग्रवाल हमेशा अपना योगदान देने के लिए तैयार रहते है।

No comments:

Post a Comment