---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 31, 2023

अहिल्या बाई होलकर जयंती पर पाल समाज ने निकाली बाईक रैली



नगर में उत्साह से मनाई गई जन्म जयंती

शिवपुरी-शिवपुरी में पाल बघेल समाज द्वारा आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस रैली में पाल बघेल धनगर समाज के लोग शामिल हुए और लोग माता देवी अहिल्याबाई होलकर के जय जयकारों से स्वागत किया।

पाल महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सीताराम पाल और पाल समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने बताया कि पाल बघेल समाज हर वर्ष अपने आराध्य लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती धूमधाम से मनाता है। शिवपुरी जिले की प्रत्येक तहसील में इस बार जयंती मनाई जा रही है। रैली में समाज की बेटी को लोक माता के रूप में सजा कर लाया गया और शिव प्रतिमा भी इस दौरान चल समारोह के साथ-साथ चली। रेली का प्रारंभ काली माता मंदिर से हुआ जिसका समापन गांधी पार्क में हुआ। 

रैली में बच्चे जवान और बुजुर्ग सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गुरुद्वारे के पास अखिल भारतीय पाल महासभा के पदाधिकारियों ने रैली का पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और पानी पाउच का वितरण कर स्वागत किया। शहर में भी जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया। रैली में ग्वालियर नगर निगम के पूर्व पार्षद ख्यालीराम पाल, समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तोरण सिंह पाल, परदेश मंत्री गोपाल बघेल, रिटायर्ड डीएसपी मदन पाल, डॉ. अजेंद्र पाल, रोशनलाल पाल, मोहनलाल पाल, नगर मंडल भाजपा महामंत्री होतम बघेल, संतोष राजपाली, होलकर सेना जिला अध्यक्ष पंकज पाल, शिक्षक भरत पाल, विशाल सिंह पाल, परसादी पाल, वासुदेव पाल, भगवत सिंह पाल, सुरज फौजी, श्रीलाल बघेल, आशु पाल, संजय पाल, सुघर सिंह पाल लुधावली आदि शामिल थे।

No comments: