Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 19, 2023

कै.राजमाता पुण्यतिथि स्मृति में 7वां विशाल भण्डारा आज


भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा 294 पोलिंग बूथों पर पहुंचकर किया गया जनसेवा का अनुकरणीय कार्य

शिवपुरी-मप्र के मुख्मंत्री कहते है कि प्रदेश की जनता ही मेरी पूजा है और जनता ही मेरी भगवान है और इन्हीं पंक्तियों को सार्थक किया है, मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पावन पुण्यतिथि स्मृति में लगातार पोहरी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक घर और एक-एक पोलिंग बूथ के प्रत्येक व्यक्ति को भण्डारा कराते हुए जनसेवा के रूप में अनुरकरणीय  कार्य भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने किया है। 

इसी क्रम में सेवा का क्रम एक बार फिर सातवें विशाल भण्डारे के रूप में 20 जून को स्थानीय अंजनी मैया का मंदिर, माता का बीलवरा कुंअरपुर रोड़ पोहरी पर दोप.12 बजे से आयेाजित किया जा रहा है। जहां हजारों लोगों के लिए भोजन व्यवस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति भी क्षेत्रवासियों को देखने को मिलेगी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने समस्त क्षेत्रवासियों से इस भव्य 7वें विशाल भण्डारे में समस्त पोहरी विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों से सपिरवार इस आयोजन में भाग लेकर भण्डारा ग्रहण करने का आग्रह किया है।

त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति मानी जाने वाली कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के द्वारा जनसेवा के रूप में श्रद्धा सेवा स्वरूप पोहरी विधानसभा के एक-एक ग्रामीण अंचल और क्षेत्र के बीच पहुंचकर अंतिम व्यक्ति तक की जनसेवा करने का अनुकरणीय कार्य विशाल भंडारों के रूप में कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि से प्रारंभ किए गए है जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा पहला भंडारा 12 अक्टूबर 22 को बैराढ़ कृषि उपज मण्डी समिति प्रांगण में, दूसरा विशाल भंडारा में 02 नवंबर 22 को कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की गरिमामयी उपस्थिति में पोहरी स्थित शासकीय कॉलेज प्रांगण में, तीसरा विशाल भंडारा 11 दिसंबर 22 को छर्च के शास. विद्यालय स्थित विशाल मैदान में, चौथा विशाल भंडारा 08 जनवरी 23 को महादेव घाटी स्थित शिवजी मंदिर के प्रांगण में और 26 फरवरी 23 को पांचवां विशाल भण्डारे ग्राम धौलागढ़ फाटक एवं छठवें विशाल भण्डारे के आयोजन सोहन्हर नयागांव के बीच नरवर क्षेत्र के बरूआ धाम हनुमान मंदिर पर सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके है जिसमें लाखों लोगों ने प्रसादी अन्नकूट और भण्डारे के प्राप्त की है। 

अपने आभारपूर्ण ओजस्वी उद्बोधन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पोहरी क्षेत्र के एक-एक घर, गांव के प्रत्येक रहवासी की सेवा के लिए कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से यह विशाल भण्डारे हो रहे है जिसमें क्षेत्रवासियों के सुख-दु:ख में शामिल होकर उनसे अपनत्व का भाव बना रहे और यह सेवा अनवरत रूप से जारी रहे, साथ ही क्षेत्रवासियों के बीच रहकर उनसे जुड़ाव और सभी का आर्शीवाद प्राप्त करते हुए क्षेत्र में एक अलग पहचान पोहरी विधानसभा की हो, यही मुख्य उद्देश्य रहेगा।

No comments:

Post a Comment