Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 20, 2023

सीआरपीएफ सीआईएटी ने पोलोग्राउण्ड, रेल्वे स्टेशन और हैप्पीडेज स्कूल में दिया हर आंगन योग का संदेश

शिवपुरी-अंतर्राष्ट्रीय योग




दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में ग्राम ककरवाया स्थित सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान बल के कमाण्डेट प्रवीन थपलियाल के निर्देशन में हर आंगन योग का संदेश ग्राम बांसखेड़ी सहित पोलोग्राउण्ड, रेल्वे स्टेशन और हैप्पीडेज स्कूल परिसर में आयोजित योग के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया।

यहां कमाण्डेट प्रवीन थपलियाल के विशिष्ट दिशा निर्देशन में आयोजित किए गए हर आंगन योग का संदेश देते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बीते 25 दिनों की काउंटडाउन एक्टिविटी हो रही है जो 27 मई से लगातार संचालित की जा रही है जिसमें कॉमन योगा प्रोटोकॉल, योगा ब्रेक ऑफिस टाईम में, धार्मिक स्थान पर योग अन्य संस्थाओं के साथ योग जैसे ब्रह्मकुमारी प्रतिनिधि के साथ योग, साईकिल रैली, बल के परिवार के सदस्यों के साथ योग, निबंध प्रतियोगिता, व्याख्यान प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई है, इसी क्रम में 18 जून को पोलोग्राउण्ड में व 19 जून को रेल्वे स्टेशन शिवपुरी और 20 जून को हैप्पीडेज स्कूल के बच्चों के साथ योग कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी मनीष कुमार शर्मा सहायक कमाण्डेट ने रेल्वे स्टॉफ, आम नागरिक व बच्चों को इस कार्यक्रम के विषय में अवगत कराया व योग को जीवन के अभिन्न अंग के रूप में अपनाने की महत्ता बताई कि योग को अपनाने से हम राष्ट सेवा में तत्परता के साथ कार्य कर सकते है।

No comments:

Post a Comment