Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 17, 2023

बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के द्वारा निकाली गई रानी लक्ष्मी बाई बलिदान दिवस पर पैदल मशाल यात्रा


राज्यमंत्री प्रह्लाद भारती, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी सहित कलेक्टर, एसपी, सीआरपीएफ/सीआईएटी कमांडेंट सहित जवान हुए मशाल यात्रा में शामिल

शिवपुरी- प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम 1857 की महानायिका वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति राष्ट्र चेतना को मुखरित करने के उद्देश्य से शिवपुरी से झांसी तक द्वि दिवसीय पैदल तिरंगा व मशाल यात्रा का आयोजन समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री प्रह्लाद भारती, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, कलेक्टर  रविन्द्र कुमार चौधरी व पुलिस अधीक्षक  रघुवंश सिंह भदौरिया सहित सीआरपीएफ सीआईएटी कमांडेंट प्रवीण थपलियाल द्वारा पुष्प चक्र भेंट कर वीर तात्या को नमन किया पश्चात् 11 तोपों की प्रतीकात्मक सलामी दी गई। 

रैली का शुभारंभ पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्ज़ा प्राप्त प्रहलाद भारती व कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी जी द्वारा मशाल प्रज्जवलित कर किया गया। सीआरपीएफ/सीआईएटी स्कूल के कमांडेंट प्रवीण थपलियाल के निर्देशन में रैली को सफल बनाने सीआरपीएफ के जवानों की विशेष सहभागिता रही। इस अवसर पर रैली के आयोजक बीपीएम मिशन संस्था अध्यक्ष  जेलर डॉ वी एस मौर्य, संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष डा कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य, सर्वजीत ढिल्लन, सीआरपीएफ डिप्टी कमान्डेंट दिनेश व संजीव जोशी, डॉ पी के खरे, आर्यावर्त फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन शर्मा, जैक एंड जिल स्कूल के डायरेक्टर जाहर सिंह रावत, लक्ष्मीनारायण बोहरा (लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर), भूपेंद्र विकल, डॉ कपिल मौर्य, रैली प्रभारी लल्ला पहलवान आदि उपस्थित रहे। 

आयोजन में सीआरपीएफ बटालियन, ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका परिषद, गायत्री परिवार,जैक एंड जिल स्कूल जेसीआई डायनेमिक ग्रुप आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफ़ल संचालन गिरीश मिश्रा और आदित्य शिवपुरी ने संयुक्त रूप से किया।

No comments:

Post a Comment