Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 11, 2023

अवैध शराब की दो प्लास्टिक कैन के साथ आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे 10.06.2023 की रात्रि में इलाका भ्रमण के दौरान थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति दो प्लास्टिक की कैन जिसमें कच्ची शराब भरकर कही ले जाने के लिये अपने घर के सामने रखकर वाहन का इंतजार कर रहा है।

मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से ग्राम कालीपहाङी आरोपी के घर के सामने पहुचे मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेर कर पकङा सका, पकड़ा गया अरविन्द पुत्र सन्टू उर्फ संतोष यादव उम्र 40 साल नि0 ग्राम कालीपहाङी थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया। आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 359/23 पंजीबद्ध किया गया, आरोपी से जप्त शुदा शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। 

आरोपी अरविन्द यादव पर थाना करैरा में विभिन्न मामले पंजीबद्ध है जिसमें 45/08 पर 325,323,504,34, 242/17 पर 34(2) आबकारी एक्ट, 101/18 पर 34 आबकारी एक्ट, 72/19 पर 323,294,506,34, 93/21 पर 34 आबकारी एक्ट, 367/21 पर 34 आबकारी एक्ट व 359/23 पर 34(2) आबकारी एक्ट के मामले पंजीबद्ध है। पुलिस नके आरोपी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 15,000 हजार रुपये बरामद की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी.सुरेश शर्मा, उनि के.पी.शर्मा, आर. दीपेन्द्र गुर्जर, आर. सुनील कुमार, आर. ओमप्रकाश रावत, आर. शैलेन्द्र रावत, आर. शिवराज, आर. राघवेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment